कारोबारियों की मुनाफावसूली से सोना वायदा कीमतों में दूसरे दिन गिरावट

कारोबारियों की मुनाफावसूली से सोना वायदा कीमतों में दूसरे दिन गिरावट

कारोबारियों की मुनाफावसूली से सोना वायदा कीमतों में दूसरे दिन गिरावट
Modified Date: December 19, 2025 / 06:31 pm IST
Published Date: December 19, 2025 6:31 pm IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच लगातार दूसरे दिन कारोबारियों की मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 783 रुपये की गिरावट के साथ 1,33,738 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगले वर्ष फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 783 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,33,738 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 15,457 लॉट का कारोबार हुआ।

हालांकि, चांदी के वायदा भाव में मिले-जुले रुझान दिखे। सुबह के कारोबार में चांदी निचले स्तर पर खुली, लेकिन बाद में इसमें तेजी आई। मार्च 2026 वाले अनुबंध की कीमत 1,628 रुपये, यानी 0.8 प्रतिशत बढ़कर 2,05,193 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इसमें 13,157 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

 ⁠

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, फरवरी डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोना वायदा का भाव 10.1 डॉलर या 0.23 प्रतिशत घटकर 4,354.4 डॉलर प्रति औंस रह गया।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, जिगर त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोना 4,350 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा था। यह अक्टूबर के रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब है और लगातार दूसरे हफ्ते बढ़त की ओर है, क्योंकि अनुमान से कम अमेरिकी महंगाई ने आगे ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को मजबूत किया है।’’

इस बीच, विदेशों में मार्च 2026 में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1.37 प्रतिशत बढ़कर 66.11 डॉलर प्रति औंस पर रही।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में