सोना वायदा कीमतों में 399 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी

सोना वायदा कीमतों में 399 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी

सोना वायदा कीमतों में 399 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: July 18, 2022 6:41 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 399 रुपये की तेजी के साथ 50,506 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 399 रुपये यानी 0.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,506 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 6,305 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।

 ⁠

वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.82 प्रतिशत बढ़कर 1,717.50 रुपये प्रति औंस हो गया।

भाषा राजेश राजेश

राजेश


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।