सोने का वायदा भाव 353 रुपये चढ़कर 61,010 रुपये पर

सोने का वायदा भाव 353 रुपये चढ़कर 61,010 रुपये पर

सोने का वायदा भाव 353 रुपये चढ़कर 61,010 रुपये पर
Modified Date: November 21, 2023 / 03:25 pm IST
Published Date: November 21, 2023 3:25 pm IST

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) हाजिर बाजार में मजबूत मांग के बीच सटोरियों की लिवाली से वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 353 रुपये चढ़कर 61,010 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलिवरी के लिये सोना 353 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 7,262 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

 ⁠

विश्लेषकों के अनुसार, सटोरियों के नये सौदों से सोने के दाम में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर, सोने का वायदा भाव न्यूयॉर्क में 0.71 प्रतिशत मजबूत होकर 1,994.30 डॉलर प्रति औंस रहा।

भाषा अजय

अजय


लेखक के बारे में