Gold Price Today: नए साल से पहले फिर महंगा हुआ सोना, कीमतों में हुई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, जानें क्या है चांदी के दाम

Gold Price Today: नए साल से पहले फिर महंगा हुआ सोना, कीमतों में हुई ताबड़तोड़ बढ़ोतरी, जानें क्या है चांदी के दाम

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 08:16 PM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 08:22 PM IST

Gold Price Today | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में सोना 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी 2,14,500 रुपये प्रति किलोग्राम
  • वैश्विक बाजार में सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

नयी दिल्ली: Gold Price Today वैश्विक बाजारों में कीमती धातुओं के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतें 1,685 रुपये की बढ़त के साथ 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। राजधानी में चांदी की कीमतें भी 10,400 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 2,14,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं।

Gold Price Today एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोने और चांदी के सोमवार को एक और नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से सर्राफा में तेजी का दौर जारी रहा।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना हाजिर 80.85 डॉलर यानी 1.86 प्रतिशत बढ़कर 4,420.35 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। गांधी ने कहा, ‘‘चांदी और सोने में निवेशकों की रुचि काफी बढ़ गई है क्योंकि अमेरिका में ब्याज दरें कम हो रही हैं, राजकोषीय चिंताएं बढ़ रही हैं और अमेरिकी अर्थव्यवस्था अधिक अनिश्चित होती जा रही है।’’

उन्होंने कहा कि इससे सुरक्षित-संपत्ति की ओर बदलाव आया है। इसके अलावा, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण सुरक्षित निवेश विकल्प की मांग भी बढ़ गई है। विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी 2.31 डॉलर या 3.44 प्रतिशत बढ़कर 69.45 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। कोटक म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक, सतीश डोंडापति ने कहा, ‘‘चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, जो बढ़ती निवेश मांग के साथ-साथ मजबूत औद्योगिक मांग को दर्शाती है।’’

इन्हें भी पढ़े:-

दिल्ली में सोने की कीमत कितनी है?

1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चांदी की कीमत कितनी बढ़ी है?

10,400 रुपये की बढ़त के साथ 2,14,500 रुपये प्रति किलोग्राम।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना किस स्तर पर पहुंचा?

4,420.35 डॉलर प्रति औंस।