सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी, चांदी लुढ़की, जानिए कीमत

सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी, चांदी लुढ़की, जानिए कीमत

सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी, चांदी लुढ़की, जानिए कीमत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: January 8, 2019 10:38 am IST

नई दिल्ली। सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन भी तेजी का रुख रहा। दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 40 रुपए की बढ़कर 32,690 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत में गिरावट आई है। चांदी 210 रुपए गिरकर 39,800 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

बता दें कि 2 दिन में सोने की कीमत में 190 रुपए का उछाल आया है। सराफा कारोबारियों की मानें तो आभूषण कारोबारियों की ओर से मांग बढ़ने और वैश्विक संकेतों के मिले-जुले रुख के चलते सोने की कीमत में उछाल आया है। ग्लोबल मार्केट की बाते करें तो न्यूयॉर्क में सोना 0.54 फीसदी गिरकर 1282.40 डॉलर प्रति औंस हो गया।

यह भी पढ़ें : कुंभ 2019: 40 हजार एलईडी लाइट्स से जगमगाने लगा त्रिवेणी संगम,12 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचेंगे मेले में 

 ⁠

जबकि चांदी का भाव 0.74 फीसदी बढ़कर 15.60 डॉलर प्रति आउंस हो गया। कमजोर रुपए के कारण सोने का आयात महंगा हुआ इस कारण कीमत को थोड़ा सहारा मिला।


लेखक के बारे में