देश में जमकर हो रही सोने की खरीददारी, अप्रैल-मई के दौरान आयात कई गुना बढ़कर 6.91 अरब डॉलर रहा

देश में जमकर हो रही सोने की खरीददारी, अप्रैल-मई के दौरान आयात कई गुना बढ़कर 6.91 अरब डॉलर रहा

देश में जमकर हो रही सोने की खरीददारी, अप्रैल-मई के दौरान आयात कई गुना बढ़कर 6.91 अरब डॉलर रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: June 27, 2021 11:14 am IST

नई दिल्ली 27 जून (भाषा) । देश में सोने का आयात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में कई गुना बढ़कर 6.91 अरब डॉलर रहा। कोविड-19 महामारी और देश व्यापी कठोर सार्वजिनिक प्रतिबंधों के चलते पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में आयात बहुत नीचे चला गया था। स्वर्ण आयात का असर चालू खाते के घाटे पर पड़ता है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में इस मूल्यवान धातु का आयात 7.91 करोड़ डॉलर का था।

Read More News: नोटों से भरी कार लगी पुलिस के हाथ, मिले इतने लाख कि रुपए गिनने मंगवाया गया मशीन, महाराष्ट्र के दो गिरफ्तार

चांदी का आयात भी चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान 93.7 प्रतिशत घटकर 2.76 करोड़ डॉलर रहा। सोने के आयात में वृद्धि से व्यापार घाटा (आयात एवं निर्यात का अंतर) 2020-21 के अप्रैल-मई में 21.38 अरब डॉलर तक पहुंच गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 9.9 अरब डॉलर था।

 ⁠

Read More News:  मेयर और पार्षद घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन करवाने की करेंगे अपील, रायपुर में निकलेगी कोरोना जागरुकता रैली

भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है। मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिये सोने का आयात किया जाता है। मात्रा के हिसाब से सोने का आयात सालाना 800 से 900 टन तक रहता है। चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में रत्न एवं आभूषण निर्यात कई गुना बढ़कर 6.34 अरब डॉलर रहा जो इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1.1 अरब डॉलर था।

 


लेखक के बारे में