Gold-Silver Price Today : सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी के दाम भी गिरे, यहां देखें आज के ताज भाव
Gold-Silver Price Today : बुधवार को सोने का भाव 50 रुपये घटकर 63,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
Gold-Silver Price Today
नई दिल्ली : Gold-Silver Price Today : राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 50 रुपये घटकर 63,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोना कल 63,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 450 रुपए गिरकर 76,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
यहां देखें आज के भाव
Gold-Silver Price Today : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘ बुधवार को सोने का कारोबार थोड़ा कम हुआ। दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63,150 रुपए प्रति 10 ग्राम रही, जो पिछले बंद के मुकाबले 50 रुपए कम है।’’ इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी अनुबंध के लिए सोने का भाव 86 रुपये बढ़कर 62,265 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा चांदी का मार्च अनुबंध के लिए भाव 243 रुपए उछलकर 72,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
Gold-Silver Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी के भाव में गिरावट रही और इनके भाव क्रमश: 2,030 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 23.04 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रहे।

Facebook



