दिवाली से पहले सोने की कीमत में भारी गिरावट, प्रति ग्राम 4300 रुपए हुआ सस्ता, जानिए क्या है आज का भाव
दिवाली से पहले सोने की कीमत में भारी गिरावट, प्रति ग्राम 4300 रुपए हुआ सस्ता! Gold Price Decrease 4300 RS Before Diwali in India
Gold became cheaper by Rs 5000
नई दिल्ली: Gold Price Decrease 4300 RS भारत में इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है और अगले 20 दिन में हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली मनाया जाएगा। दिवाली के अवसर पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, तो आपको बता दें कि त्योहार से पहले सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। आज भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। दाम में आई कमी के बाद सोने की कीमत 52,168 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
Read More: नहीं देखा होगा सोनम बाजवा का ऐसा फोटो, सोफे पर लेटकर कर रही है ये काम
Gold Price Decrease 4300 RS इसके अलावा चांदी 2,121 रुपए की भारी गिरावट लेकर 59,725 प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पहले 61,846 प्रति किलो पर थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,683.05 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी भी नुकसान के साथ 19.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
Read More: किसानों की हुई चांदी, अब आय हो जाएगी दोगुनी! गृहमंत्री अमित शाह ने किया ये बड़ा ऐलान
वहीं, अगर सोने के उच्चतम दाम की बात करें तो मार्च में सोने का दाम 56,000 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। सोने के उच्चतम दाम और आज के भाव पर गौर करें तो कीमत में लगभग 4375 रुपए का अंतर है। तो ये कहा जा सकता है कि दिवाली के मौके पर सोना खरीदना आपके बेहद लाभ दायक हो सकता है।
Read More: Shehnaaz Gill: बालों में गजरा लगाए ग्रीन साड़ी में कुछ यूं इतराती दिखीं शहनाज गिल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘अमेरिका के मजबूत रोजगार के आंकड़ों ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में आक्रामक रूप से बढ़ोतरी की आशंका को बढ़ा दिया है। बढ़ती ब्याज दरें निवेश के रूप में सोने को कम आकर्षक बनाती हैं।’’

Facebook



