Gold Price Today 24 Carat 10 Gram: अबकी बार सोना 1 लाख पार, 10 ग्राम में सीधे 5000 रुपए की बढ़ोतरी, जानिए आज क्या है एक तोला गोल्ड का रेट
Gold Price Today 24 Carat 10 Gram: अब की बार सोना 1 लाख पार, 10 ग्राम में सीधे 5000 रुपए की बढ़ोतररी, जानिए आज क्या है एक तोला गोल्ड का रेट
Gold Price Today 24 Carat 10 Gram: अब की बार सोना 1 लाख पार, 10 ग्राम में सीधे 5000 रुपए की बढ़ोतरी / Image Source: File
- सोने ने इस साल अब तक करीब 25% YTD रिटर्न दिया है
- MCX पर गोल्ड ने अपना लाइफटाइम हाई ₹95,935/10g पर छुआ
- घरेलू बाजार में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत ₹92,630/10g तक पहुंची
मुंबई: Gold Price Today 24 Carat 10 Gram साल 2025 की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार में ताबड़तोड़ गिरावट देखने को मिली थी। बाजार को गिरते देख निवेशकों की हालत खराब हो गई थी। वहीं, इसका असर सर्राफा बाजार में भी देखने को मिला था। सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि बाजाार उठने के साथ ही सोने चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो सोने का रेट आगामी दिनों में 1 लाख के पार जा सकता है। अगर Gold Investors को हुए फायदे पर नजर डालें, तो इस साल के पहले 4 महीनों में सोने ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए साल-दर-साल (YTD) करीब 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।
Gold Price Today 24 Carat 10 Gram सोने की कीमतों (Gold Price) में आई तेजी पर गौर करें, तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गोल्ड ने बीते सप्ताह ही अपने लाइफ टाइम हाई लेवल को टच किया था और 5 जून की एक्सपायरी वाले सोने का भाव 95,935 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। सिर्फ अप्रैल महीने में ही अब तक करीब 5000 रुपए से ज्यादा महंगा हो गया है। 1 अप्रैल को 10 ग्राम सोने की कीमत एमसीएक्स पर 90,875 रुपए थी। वहीं साल 2025 की शुरुआत में ये 78000 रुपए के आस-पास कारोबार कर रहा था।
घरेलू मार्केट में भी सोना लगातार नए मुकाम पर पहुंच रहा है, बीते सप्ताह दिल्ली के सर्राफा मार्केट में 10 ग्राम गोल्ड 98000 के पार निकल गया था। यानी लखटकिया होने के बिल्कुल नजदीक। अगर Gold के दाम में तेजी की ये रफ्तार जारी रही, तो जल्द ही ये 10 ग्राम सोना 1 लाख रुपये के पार निकल सकता है।
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.Com के मुताबिक, घरेलू मार्केट में Gold Price में तेज उछाल आया है। 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट गोल्ड 94,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। तो 22 कैरेट गोल्ड 92,630 रुपये प्रति 10 ग्राम और 20 कैरेट सोने का भाव 84,470 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। 18 कैरेट वाले सोने का रेट घरेलू मार्केट में 76,880 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है। यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए जाते हैं। IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होते हैं। अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से जीएसटी और मेकिंग चार्ज देना होगा।

Facebook



