Gold Price Today: कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी? 24 कैरेट से 22 कैरेट के दाम जानें अभी
Gold Price Today: कितना सस्ता हुआ सोना और चांदी? 24 कैरेट से 22 कैरेट के दाम जानें अभी
(Gold Price Today, Image Credit: ANI News)
- 24 कैरेट गोल्ड ₹286 सस्ता होकर ₹100,737/10 ग्राम (बिना GST) पर
- चांदी ₹916 गिरकर ₹114,017 प्रति किलो (बिना GST) पर पहुंची
- 2025 में अब तक सोना ₹23,997 और चांदी ₹28,000 महंगी हुई
नई दिल्ली: Gold Price Today: आज सोमवार, 18 अगस्त 2025 को सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना 286 रुपये सस्ता होकर बिना GST के 100,737 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है। इसके साथ ही यह अपने 8 अगस्त के ऑल टाइम हाई 101,406 रुपये से 1,669 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, GST जोड़ने के बाद इसकी कीमत 102,729 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
वहीं, अगर चांदी की बात करें तो, आज इसमें भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। चांदी 916 रुपये प्रति किलो फिसलकर 114,017 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। GST जोड़ने के बाद यह कीमत 117,437 रुपये प्रति किलो हो गई है। पिछली क्लोजिंग पर चांदी 114,933 रुपये प्रति किलो बिना GST के और सोना 100,023 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
सोना और चांदी इस साल कितना महंगा हुआ ?
वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक सोना 23,997 रुपये महंगा हो गया है। 31 दिसंबर 2024 को यह 76,045 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था, जबकि चांदी 28,000 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है, जो साल के पहले दिन 85,680 रुपये प्रति किलो के मूल्य पर था।
कैरेट्स के अनुसार आज के रेट (बिना GST)
23 कैरेट गोल्ड आज 284 रुपये गिरकर 99,338 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
22 कैरेट गोल्ड का भाव आज 262 रुपये टूटकर 91,359 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।
18 कैरेट गोल्ड 168 रुपये फिसलकर 74,803 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है।
14 कैरेट गोल्ड आज GST समेत 60,096 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव पर पहुंच गया है।
IBJA जारी करते हैं ये रेट्स
जानकारी के लिए बता दे कि ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। आपके शहर में यह रेट 1,000 से 2,000 रुपये का अंतर हो सकता है। IBJA दिन में दो बार पहला दोपहर 12 बजे और दूसरा शाम 5 बजे के आसपास रेट जारी करता है।

Facebook



