सोने में 80 रुपये की गिरावट, चांदी 390 रुपये टूटा

सोने में 80 रुपये की गिरावट, चांदी 390 रुपये टूटा

सोने में 80 रुपये की गिरावट, चांदी 390 रुपये टूटा
Modified Date: March 9, 2023 / 06:14 pm IST
Published Date: March 9, 2023 6:14 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 55,025 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,105 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 390 रुपये टूटकर 61,955 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

 ⁠

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 55,025 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा, जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 20.02 डॉलर प्रति औंस रह गया।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में