Gold rate today: आम जनता की बढ़ी मुसीबत! सोने के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी, एक ही बार में 2900 रुपए हुआ महंगा
Gold rate today: आम जनता की बढ़ी मुसीबत! सोने के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी, एक ही बार में 2900 रुपए हुआ महंगा
today gold rate
इस्लामाबाद: Gold rate today आज के समय में हर कोई महंगाई से परेशान है। आए दिन लोगों की आमदनी से ज्यादा खर्चा बढ़ता जा रहा है। दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुओं के दामों में आए दिन वृद्धि हो रही है। जिससे आज से लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है। साथ साथ अब सोने चांदी के दाम भी आए दिन बढ़ रहे हैं। इस क्रम में महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, यहां सोने चांदी के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Gold rate today पाकिस्तान में 24 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत में 2,900 रुपये की वृद्धि हुई और यह 265,900 रुपये पर बिका, जबकि पिछले कार्य दिवस पर यह 263,000 रुपये पर बिका था। ऑल सिंध सर्राफा ज्वैलर्स एसोसिएशन ने बताया कि 24 कैरेट सोने के दस ग्राम की कीमत भी 2,486 रुपये बढ़कर 225,480 रुपये से 227,966 रुपये हो गई, जबकि 22 कैरेट सोने के दस ग्राम की कीमत 206,690 रुपये से बढ़कर 208,970 रुपये हो गई।
चांदी की प्रति तोला कीमत 50 रुपये बढ़कर 2,950 रुपये हो गई, जबकि दस ग्राम चांदी की कीमत 42.86 रुपये बढ़कर 2,529.14 रुपये हो गई। एसोसिएशन ने बताया कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमत 51 डॉलर बढ़कर 2,515 डॉलर से 2,566 डॉलर हो गई।

Facebook



