रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद मुनाफावसूली से सोना, चांदी वायदा कीमतों में भारी गिरावट
रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद मुनाफावसूली से सोना, चांदी वायदा कीमतों में भारी गिरावट
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख और अमेरिकी डॉलर में सुधार को देखते हुए ऊंचे स्तरों पर व्यापारियों के मुनाफावसूली करने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी और सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी वायदा भाव 12,169 रुपये या 3.04 प्रतिशत टूटकर 3,87,724 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 8,710 लॉट के कारोबार हुआ।
चांदी बृहस्पतिवार को लगभग नौ प्रतिशत उछलकर 4,20,048 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। कारोबार के अंत में यह 3,99,893 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
इसी तरह, फरवरी अनुबंध के लिए सोना वायदा भाव 2,162 रुपये या 1.28 प्रतिशत गिरकर 1,67,241 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 3,965 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोना पिछले सत्र में लगभग नौ प्रतिशत बढ़कर 1,80,779 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया गया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के जिंस विश्लेषक मानव मोदी ने कहा, ”रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद, अमेरिकी डॉलर में सुधार के कारण सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई।”
विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने कहा कि इस साल भारत का सोना आयात घट सकता है, क्योंकि रिकॉर्ड कीमतें दुनिया के दूसरे सबसे बड़े उपभोक्ता देश में आभूषणों की मांग पर दबाव डाल रही हैं।
वैश्विक स्तर पर, अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 118.06 डॉलर या 2.2 प्रतिशत गिरकर 5,236.74 डॉलर प्रति औंस पर रहा। कॉमेक्स पर चांदी वायदा भी 4.17 डॉलर या लगभग चार प्रतिशत गिरकर 110.26 डॉलर प्रति औंस रह गया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook


