Mahatma Gandhi 78th Death Anniversary: महात्मा गांधी 78वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत दिग्ज नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Mahatma Gandhi 78th Death Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 78वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।

Mahatma Gandhi 78th Death Anniversary: महात्मा गांधी 78वीं पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत दिग्ज नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Mahatma Gandhi 78th Death Anniversary/Image Credit: ANI X Handle

Modified Date: January 30, 2026 / 12:25 pm IST
Published Date: January 30, 2026 12:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78वीं पुण्यतिथि आज।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत दिग्गज नेताओं ने राजघाट पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि।
  • कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट।

Mahatma Gandhi 78th Death Anniversary: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 78वीं पुण्यतिथि पर (Mahatma Gandhi 78th Death Anniversary) श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि बापू के आदर्श हमें एक विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरा शत-शत नमन। पूज्य बापू का हमेशा स्वदेशी पर बल रहा, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का भी आधारस्तंभ है। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।” (Mahatma Gandhi Death Anniversary)

पूज्य बापू ने मानवता की रक्षा के लिए हमेशा अहिंसा पर बल दिया

Mahatma Gandhi 78th Death Anniversary: उन्होंने आगे लिखा कि पूज्य बापू ने मानवता की रक्षा के लिए हमेशा अहिंसा पर बल दिया। इसमें वह शक्ति है जो बिना हथियार के दुनिया को बदल सकती है। ‘अहिंसा परमो धर्मस्तथाऽहिंसा परन्तपः। अहिंसा परमं सत्यं यतो धर्मः प्रवर्तते।’ अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है, अहिंसा ही सबसे बड़ा तप है और अहिंसा ही परम सत्य है, जिससे धर्म की स्थापना होती है। (Mahatma Gandhi 78th Death Anniversary)

पीयूष गोयल ने कहा- महात्मा गांधी पूरे विश्व को मानवता का मार्ग दिखाते हैं

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन। सत्य, अहिंसा और सद्भाव के उनके आदर्श आज भी भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व को मानवता का मार्ग दिखाते हैं। उनका जीवन हमें सेवा, समर्पण और नैतिक साहस की प्रेरणा देता रहेगा।”

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- पूज्य बापू ने स्वच्छता को स्वराज की आधारशिला माना

Mahatma Gandhi 78th Death Anniversary: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “अहिंसा परमो धर्म: के पथ प्रदर्शक, सत्य और करुणा के अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। पूज्य बापू ने स्वच्छता को स्वराज की आधारशिला माना- आइए, स्वच्छ भारत के संकल्प के साथ उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लें।” (Mahatma Gandhi Death Anniversary)

सीएम डॉ मोहन यादव ने अर्पित की श्रद्धांजलि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपने सत्य, अहिंसा एवं एकता के संदेश से मानवता की सेवा का मार्ग दिखाया। आपका जीवन लोककल्याण के पावन ध्येय की प्राप्ति का अनुकरणीय अध्याय है।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- महात्मा गांधी का जीवन त्याग, तपस्या और राष्ट्रसेवा का अमर संदेश

Mahatma Gandhi 78th Death Anniversary: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “विश्व को सत्य, अहिंसा और सेवा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। आपका जीवन त्याग, तपस्या और राष्ट्रसेवा का अमर संदेश है, जो हमें सदैव न्याय, समरसता और शांति के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता रहेगा।” (Mahatma Gandhi 78th Death Anniversary)

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.