Indore Latest Crime News: बहन से दोस्ती का शक.. स्टूडेंट के उतरवाए कपड़े फिर बनाया वीडियो, जान से मारने की भी धमकी

Indore Latest Crime News: इंदौर के लसुड़िया इलाके में नकाबपोश बदमाशों के द्वारा घर में डकैती डालने का प्रयास करने का मामला सामने आया है, बदमाशों का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया जिसमें वह घर में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं,दरवाजा टूटने की आवाज से घर में सो रहे दंपती की नींद खुल गई।

Indore Latest Crime News: बहन से दोस्ती का शक.. स्टूडेंट के उतरवाए कपड़े फिर बनाया वीडियो, जान से मारने की भी धमकी

Indore Latest Crime News || Image- IBC24 News File

Modified Date: January 30, 2026 / 12:34 pm IST
Published Date: January 30, 2026 12:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बहन से दोस्ती के शक में छात्र प्रताड़ित
  • कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाया
  • आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग बाल बोर्ड भेजे

इंदौर: जूनी क्षेत्र में 12वीं के एक 18 वर्षीय छात्र के साथ मारपीट, अपमानजनक हरकतें और वीडियो बनाकर वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। (Indore Latest Crime News) आरोपी युवक को पीड़ित पर अपनी बहन से दोस्ती का शक था, जिसके चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर छात्र का अपहरण किया, कपड़े उतरवाए और पूरी घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो की बात सामने आने के बाद पीड़ित के पिता ने पूछताछ की तो पूरा मामला उजागर हुआ जिसके बाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है।

पांच नाबालिग पुलिस हिरासत में

दरअसल परिजनों की शिकायत पर जूनी इंदौर पुलिस ने प्रमुख आरोपी करण सहित पांच नाबालिगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी कुछ दिनों से उसे धमका रहे थे। एक दिन वे उसे बहाने से बुलाकर कमरे में ले गए, जहां बंधक बनाकर कपड़े उतरवाए, मारपीट की और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बाद में जान से मारने की धमकी देकर वीडियो वायरल करने की बात भी कही। डर के कारण पीड़ित चुप रहा, लेकिन वीडियो वायरल होने पर उसने परिजनों को पूरी सच्चाई बताई।

डिजिटल साक्ष्य जब्त कर जांच जारी

इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पांच नाबालिगों को बाल न्याय बोर्ड में पेश किया जा रहा है। (Indore Latest Crime News) डिजिटल साक्ष्य जब्त कर आगे की जांच जारी है। पुलिस अब आरोपियों के मोबाइल भी जब्त कर रही है ताकि वीडियो के प्रसार की जांच आगे बढ़ाई जा सके।

डकैती की कोशिश से मचा हड़कंप

इंदौर के लसूड़िया इलाके में नकाबपोश बदमाशों की दहशत सामने आई है, एमआर-11 स्थित कनक एवेन्यू कॉलोनी में देर रात एक कारोबारी के घर डकैती की कोशिश की गई। नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसने के लिए पहले दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने उसे तोड़ दिया।

इंदौर के लसुड़िया इलाके में नकाबपोश बदमाशों के द्वारा घर में डकैती डालने का प्रयास करने का मामला सामने आया है, बदमाशों का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया जिसमें वह घर में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं,दरवाजा टूटने की आवाज से घर में सो रहे दंपती की नींद खुल गई।

महिला ने मचाया शोर

लिविंग रूम के बाहर नकाबपोश बदमाशों को देखकर महिला ने शोर मचाया। शोर सुनते ही बदमाश कुछ देर के लिए घर के बाहर पोर्च में चले गए। उन्हें शक हुआ कि घर में और लोग भी मौजूद हैं, इसी दौरान दंपती ने पड़ोसियों और गार्ड को फोन कर सूचना दे दी, (Indore Latest Crime News) थोड़ी देर बाद बदमाश दोबारा घर के अंदर आए और मेन बेडरूम का दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने लगे। लेकिन जैसे ही गार्ड और पड़ोसी मौके पर पहुंचे, बदमाश मौके से फरार हो गए, घटना 24 जनवरी की रात करीब 3 बजकर 57 मिनट की बताई जा रही है, लेकिन इसमें एफआईआर अब दर्ज की गई, फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown