(Gold Silver Price 12 May, Image Credit: Meta AI)
Gold Silver Price 12 May: आज 12 मई 2025 को सर्राफा बाजार में सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत 2,023 रुपये सस्ता होकर 94,393 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, दूसरी ओर चांदी के भाव में 191 रुपये की उछाल दर्ज की गई और इसका ताजा रेट 95,917 रुपये प्रति किलो रहा। ये भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं, इससें जीएसटी शामिल नहीं है।
IBJA रेट्स के अनुसार, आज 23 कैरेट गोल्ड 2,015 रुपये गिरकर 94,015 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 22 कैरेट सोने का भाव 1,853 रुपये टूटकर 86,464 रुपये पर आ गया है। वहीं, 18 कैरेट सोना 1,517 रुपये की गिरावट के सात 70,795 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड 1,183 रुपये टूटकर 55,220 रुपये पर पहुंच गया है।
सोने की कीमतों में गिरावट की वजह कई वैश्विक कारणों को बताया जा रहा है। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील की उम्मीदें बढ़ी है और भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद निवेशकों का रुझान जोखिम वाली संपत्तियों की ओर बढ़ा है। इससे सोने की सुरक्षित निवेश के रूप में मांग में गिरावट आई है, जिसका प्रभाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर देखने को मिला है।
इस साल अब तक सोना 18,653 रुपये और चांदी 9,900 रुपये महंगी हो चुकी है। 22 अप्रैल 2025 को सोना 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था। जो अब यह उस स्तर से लगभग 4,707 रुपये सस्ता हो चुका है। 31 दिसंबर को सोने का भाव 76,045 रुपये था, मतलब साल की शुरुआत से अब तक इसके रेट में बड़ी तेजी देखी गई है।