Gold Silver Price 6 May: शादी के सीजन में सोने-चांदी के भाव में भारी उछाल, जानिए आज की नई कीमत
Gold Silver Price 6 May: शादी के सीजन में सोने-चांदी के भाव में भारी उछाल, जानिए आज की नई कीमत
(Gold Silver Price 6 May, Image Credit: Meta AI)
- सोना 6 मई 2025 को 96,761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा।
- चांदी की कीमत 95,845 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली।
- आईबीजेए के रेट्स में जीएसटी शामिल नहीं होता और शहरों के हिसाब से रेट्स में अंतर हो सकता है।
Gold Silver Price 6 May: शादी के सीजन में सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है, यह उन लोगों के लिए बुरी खबर है, जो इन धातुओं के गहने खरीदने की सोच रहे हैं। 6 मई 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,479 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 96,761 रुपये हो गई है। जीएसटी जोड़ने के बाद यह कीमत 99,663 रुपये तक पहुंच गई है। वहीं, चांदी भी 1,745 रुपये महंगी होकर 95,845 रुपये प्रति किलो पर खुली है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत 98,720 रुपये हो गई है।
कीमतों में आई तेजी
इस साल सोने की कीमत करीब 21,021 रुपये बढ़ोतरी हुई है। 22 अप्रैल 2025 को गोल्ड 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका था, जबकि 31 दिसंबर 2024 को गोल्ड 76,045 रुपये और चांदी 85,680 रुपये प्रति किलों के रेट पर खुला था। 2025 में अब तक सोना लगभाग 21,021 रुपये महंगा हुआ है और चांदी 9,828 रुपये महंगी हो चुकी है।
अलग-अलग कैरेट सोने का भाव
आईबीजेए के अनुसार, 22 कैरेट सोने का रेट 88,633 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, जबकि 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 96,374 रुपये हो गई है। 18 कैरेट सोने का भाव भी बढ़कर 72,571 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है और 14 कैरेट गोल्ड 56,605 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
सोना महंगा होगा या स्थिर रहेगा
अब यह सवाल उठता है कि क्या सोने की कीमत आगे और बढ़ेगी या नहीं? केडिया कमोडिटिज ने बताया कि, सोना फिलहाल स्थिर रहेगा और अगले छह से आठ महीने में कीमतें एक दायरें में रह सकती है। उनका मानना है कि अगले अक्षय तृतीया तक सोना गिरकर 78,000 से 80,000 रुपये तक पहुंच सकता है, लेकिन इसके बाद यह 1,02,000 रुपये तक भी पहुंच सकता है।

Facebook



