Gold-Silver Price 9 May: भारत-पाक तनाव के बीच टूटा सोना, चांदी ने पकड़ी रफ्तार, जानें 14 से 24 कैरेट तक के भाव

Gold-Silver Price 9 May: भारत-पाक तनाव के बीच टूटा सोना, चांदी ने पकड़ी रफ्तार, जानें 14 से 24 कैरेट तक के भाव

Gold-Silver Price 9 May: भारत-पाक तनाव के बीच टूटा सोना, चांदी ने पकड़ी रफ्तार, जानें 14 से 24 कैरेट तक के भाव

(Gold-Silver Price 9 May, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: May 9, 2025 / 05:40 pm IST
Published Date: May 9, 2025 5:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 24 कैरेट सोना आज 383 रुपये सस्ता होकर 96,647 रुपये पर।
  • चांदी में तेजी, 461 रुपये बढ़कर 95,686 रुपये प्रति किलो।
  • 14 से 24 कैरेट तक सभी रेट्स में गिरावट दर्ज।

Gold-Silver Price 9 May: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 9 मई 2025 को 24 कैरेट सोना 383 रुपये सस्ता होकर 96,647 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर, चांदी 461 रुपये महंगी होकर 95,686 रुपये प्रति किलों के रेट में खुली।

IBJA ने जारी किए रेट, शहरों में हो सकता है अंतर

ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं, जिनमें GST शामिल नहीं होता। इसलिए आपके शहर में सोने-चांदी के रेट में 1 हजार से 2 हजार रुपये का अंतर हो सकता है। IBJA दिन में दो बार यानी एक बार दोपहर 12 बजे और दूसरी बार शाम 5 बजे के करीब रेट जारी करता है। यहां दिए गए रेट दोपहर वाले हैं।

इस वर्ष कितनी बढ़ी कीमतें?

इस साल अब तक सोना करीब 20,907 रुपये और चांदी 9,669 रुपये महंगी हो चुकी है। 22 अप्रैल 2025 को सोना 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 और चांदी 85,680 रुपये के स्तर से शुरू हुई थी।

 ⁠

आज सभी कैरेट्स सोने का भाव

आज 23 कैरेट सोना 381 रुपये टूटकर 96,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 22 कैरेट सोना 351 रुपये सस्ता होकर 88,529 रुपये पर पहुंच गया। 18 कैरेट सोना 288 रुपये सस्ता होकर 72,485 रुपये और 14 कैरेट सोना 224 रुपये घटकर 56,539 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

1 लाख को छू सकता है सोने का भाव

ग्लोबल ब्रोकरेज कंपनियों गोल्डमैन सैक्स और बोफा ने अनुमान जताया है कि साल के अंत तक सोना 3,300 से 3,350 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। अगर यह अनुमान सही बैठता है, तो भारत में सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।