Stock Market Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शेयर मार्केट में भारी गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी भी लुढ़के

Stock Market Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शेयर मार्केट में भारी गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी भी लुढ़के

Stock Market Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शेयर मार्केट में भारी गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी भी लुढ़के

(Stock Market Updates, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 9, 2025 / 04:59 pm IST
Published Date: May 9, 2025 4:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते सेंसेक्स-निफ्टी में 1% से ज्यादा की गिरावट।
  • सेंसेक्स में ICICI बैंक, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट।
  • डिफेंस और ड्रोन कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल।

Stock Market Updates: शुक्रवार, 9 मई 2025 को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का सीधा असर सेंसेक्स और निफ्टी पर पड़ा। दोनों प्रमुख सूचकांक 1-1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट

शुक्रवार को सेंसेक्स 880.34 अंकों की गिरावट के साथ 79,454.47 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 265.80 अंक गिरकर 24,008.00 के स्तर पर आ गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 80,032.93 और निम्न स्तर 78,968.34 रहा।

टॉप कंपनियों में गिरावट

सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से 25 के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। ICICI बैंक के शेयरों में 3% से अधिक की गिरावट आई। पावरग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में भी 2% से अधिक की गिरावट देखी गई।

 ⁠

गिरावट के बीच कुछ शेयरों में तेजी

गिरावट भरे मार्केट में भी टाइटन, एलएंडडी, एसबीआई, टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। टाइटन के शेयरों में 4% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई, जिससे निवेशकों को थोड़ी राहत मिली।

डिफेंस और ड्रोन कंपनियों को फायदा

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच डिफेंस सेस्टर के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखा गया। साथ ही ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में भी 25% तक की तेजी दर्ज की गई। निवेशकों ने ऐसे सेक्टर्स में पैसा लगाना पसंद किया।

भारी गिरावट के साथ बाजार खुला

सुबह शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 1366 अंकों की गिरावट के साथ 78,968 पर खुला और निफ्टी 338 अंक टूटकर 23,935 पर आ गया। हालांकि, शुरुआती गिरावट के बाद थोड़ी रिकवरी भी देखी गई है।

दिनभर बाजार में रहा उतार-चढ़ाव

दिनभर शेयर बाजार में काफी हलचल देखने को मिली। कभी सेंसेक्स 831 अंक गिरकर 79,503 तक आ गया तो कभी 80,000 के ऊपर चला गया। बाजार के आखिरी घंटे में तगड़ी बिकवाली से और गिरावट आ गई।

सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर

निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही, जो 3.83% टूटा। पीएसयू बैंक और कंज्यूमर ड्यूराबेल्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में रहे। मिड और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी कमजोर रहे।

पाकिस्तान के शेयर बाजार में बड़ी गिरावट

कराची शेयर बाजार में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद KSE100 इंडेक्स 6.32% गिरकर 1,03,060.30 पर आ गया। स्थिति बिगड़ने के कारण एक घंटे तक कारोबार रोकना पड़ा।

विदेशी बाजारों में मिला-जुला असर

गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे, जिससे थोड़ी सकारात्मकता थी। परंतु भारत-पाकिस्तान तनाव ने घरेलू बाजार को भारी दबाव में ला दिया। निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।