Gold Silver Price: गहने खरीदने वालों पर महंगाई की मार, इतने रुपए महंगा हुआ सोना-चांदी, जानिए लेटेस्ट रेट
Gold Silver Price: Inflation hits those who buy jewelry, gold and silver become expensive by this many rupees
Today Gold Price/Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली: Gold Silver Price वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बाद सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 330 रुपये बढ़कर 98,930 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। इससे पहले शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
Read More : Sikkim Landslide: कुदरत का कहर, भूस्खलन से तीन लोगों की मौत, सात अन्य लापता
Gold Silver Price इसके साथ ही 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 300 रुपये बढ़कर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई। इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,00,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर बंद हुई। वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 59.21 डॉलर प्रति औंस यानी 1.80 प्रतिशत बढ़कर 3,348.61 डॉलर प्रति औंस हो गया। अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर शुल्क को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की योजना की घोषणा के बाद बढ़ती अनिश्चितता के बीच सोने की कीमतों में तेजी आई है। यह शुल्क चार जून से प्रभावी होगी।’’
मेहता ने कहा कि भू-राजनीतिक मोर्चे पर, रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और पश्चिम एशिया में संघर्ष ने भी सोने की कीमतों को बढ़ाया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि निवेशक अमेरिकी के मई के आईएसएम मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स एंड इंडेक्स (पीएमआई) रिपोर्ट पर नजर रखेंगे, जिसे दिन के उत्तरार्द्ध में जारी किया जाना है। जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, कारोबारी अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल की टिप्पणी का भी इंतजार करेंगे। उन्होंने कहा कि फेडरल चेयरमैन पावेल की टिप्पणी भविष्य की मौद्रिक नीति के दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Facebook



