रायपुर: Chirag Paswan met Chief Minister Vishnu deo Sai, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने चिराग पासवान को कोसा वस्त्र एवं बेल मेटल से बने स्मृति चिन्ह भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। बता दें कि केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान आज एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे।
read more: फ्रांस की गैर वरीय बोइसन ने पेगुला को हराकर उलटफेर किया, गॉफ के साथ क्वार्टर में पहुंची
इससे पहले रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान चिराग़ पासवान ने कई मुद्दों पर चर्चा की। पासवान ने कहा – संगठन का विस्तार छत्तीसगढ़, असम जैसे राज्यों में किया जा रहा है, लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में रहा हूँ, अब लगता है बिहार में मेरी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सामने मंशा जताई है जो निर्णय लेंगे उस पर काम करेंगे। मैं लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं रह सकता, मैं राजनीति में बिहार के विकास के लिए आया हूँ, मेरे लिए बिहार और बिहारी फर्स्ट है। चिराग पासवान ने कहा कि दिल्ली में रहकर बिहार का विकास नहीं हो सकता है। वहीं बिहार में मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर कहा कि बिहार में सीएम की वेकन्सी नहीं है, मौजूदा सीएम नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।
read more: बकरीद पर उन्हीं जानवरों की कुर्बानी दें जिनको लेकर कोई पाबंदी नहीं है: मौलाना खालिद रशीद फरंगी