Gold and Silver Price Today: गणेश चतुर्थी पर सोने के दाम में नजर आई तेजी.. चांदी के दाम स्थिर, जानें क्या है कैरेट के मुताबिक आज का भाव..

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को हटाने के फैसले के बाद निवेशकों द्वारा पारंपरिक सुरक्षित निवेश की तलाश के कारण मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी आई।

Gold and Silver Price Today: गणेश चतुर्थी पर सोने के दाम में नजर आई तेजी.. चांदी के दाम स्थिर, जानें क्या है कैरेट के मुताबिक आज का भाव..

Gold Price Today. Photo Credit: IBC24

Modified Date: August 27, 2025 / 02:15 pm IST
Published Date: August 27, 2025 2:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 24 कैरेट सोना पहुँचा ₹1,00,884 प्रति 10 ग्राम
  • चांदी के दाम ₹1,15,870 प्रति किलो
  • डॉलर और ट्रंप फैसले से बढ़ा सोने का रेट

Gold and Silver Price Today: नई दिल्ली: सोने-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव हुए। एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक गणेश चतुर्थी के दिन बुधवार को 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 100884 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 115870 रुपये प्रति किलो हो गई। आगे जानिए 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।

READ MORE: American Tariffs on India: आज से भारत पर लगेगा 50 फ़ीसदी अमेरिकी टैरिफ.. रूस से तेल खरीदी से चिढ़े ट्रम्प, जानें क्या होगा नुकसान

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

  • सोना 24 कैरेट: 100884 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 23 कैरेट: 100480 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 22 कैरेट: 92410 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 18 कैरेट: 75663 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना 14 कैरेट: 59017 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी 999 : 115870 रुपये प्रति किलो

पिछले दिन क्या रहे सोने-चांदी के भाव

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि कमजोर रुपये और मजबूत वैश्विक रुझानों के समर्थन से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 600 रुपये बढ़कर 1,00,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 1,00,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपये बढ़कर 1,00,400 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स समेत) हो गया, जो पिछली बार 99,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

 ⁠

Gold and Silver Price Today: चांदी की कीमतें 3,000 रुपये बढ़कर 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स समेत) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं। सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, सोमवार को चांदी की कीमत 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 0.37 प्रतिशत बढ़कर 3,378.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, हाजिर चांदी 0.21 प्रतिशत गिरकर 38.48 डॉलर प्रति औंस रह गई।

कीमतों पर एक्सपर्ट्स की राय

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को हटाने के फैसले के बाद निवेशकों द्वारा पारंपरिक सुरक्षित निवेश की तलाश के कारण मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी आई। इस फैसले के कारण केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं। गांधी ने आगे कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम ने फेडरल रिजर्व के नेतृत्व पर ब्याज दरों को जल्द कम करने का अतिरिक्त दबाव डाला है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown