Gold-silver price Today : Gold and silver become cheaper today

शादी सीजन के बीच सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, यहां देखें आज के ताजा भाव

Gold-silver price Today :  मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोमवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 9:05 बजे तक 123 रुपये लुढ़ककर 52,421

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : November 28, 2022/12:47 pm IST

नई दिल्ली : Gold-silver price Today : देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। शादियों के सीजन में सबसे ज्यादा सोने-चांदी की खरीदी की जाती है। शादी सीजन के बीच सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार को सोने-चांदी की कीमत में गिरावट दिख रही है। ल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.23 फीसदी गिर गया है। जबकि चांदी में 0.40 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें : ‘अरे भाई, हम तो गरीब से गरीब हैं…अछूत हैं…हमारी तो कोई चाय भी नहीं पीता’ आखिर मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्यों कही ये बात

सोने-चांदी का आज भाव

Gold-silver price Today :  मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोमवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 9:05 बजे तक 123 रुपये लुढ़ककर 52,421 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का भाव आज 247 रुपये गिरकर 61,429 रुपये पर कारोबार कर रही है। गौरतलब है कि पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 0.25 फीसदी टूटकर बंद हुआ था, जबकि चांदी ने भी 0.40 फीसदी गिरावट के साथ क्‍लोजिंग दी थी। पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को एमसीएक्‍स पर सोने की कीमत 131 रुपये गिरकर 52,540 पर बंद हुई थी, जबकि चांदी का रेट 248 रुपये गिरकर 61,745 रुपये पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें : राजधानी में श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! इस बार युवक का हुआ कत्ल, शव के टुकड़े कर फ्रिज में रखा, CCTV ने ​किया खुलासा 

ग्लोबल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट

Gold-silver price Today : अब बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की तो अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव की तो आज ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी दोनों ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट में आज जहां सोने का हाजिर भाव आज 0.27 फीसदी गिरकर 1,749.68 डॉलर प्रति औंस हो गया है, वहीं, चांदी आज 0.34 फीसदी गिरकर 21.02 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में पिछले एक महीने में सोने का भाव 7.47 फीसदी चढ़ा है, जबकि चांदी का रेट एक महीने में 11 फीसदी तेज हो गया है।

यह भी पढ़ें : Cirkus Teaser release : सर्कस का टीजर रिलीज, फैंस बोले – मजा नहीं आया… 

पिछले सप्‍ताह सोने की कीमतों में रही थी तेजी

Gold-silver price Today : अब बात करते हैं भारतीय सर्राफा बाजार की तो यहां पिछले सप्‍ताह सोने की कीमतों में तेजी रही थी। सोने के भाव में जहां 54 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी के भाव में 1,387 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले बिजनेस वीक (21 से 25 नवंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का रेट 52,406 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 52,660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 60,442 से बढ़कर 61,829 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। यानी सोने-चांदी में गिरावट का माहौल चल रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें