Gold-Silver Price Today: सोने की चमक पड़ी ढीली, चांदी ने फिर मारा झटका, जानें आज का ताजा भाव
Gold-Silver Price Today: सोने की चमक पड़ी ढीली, चांदी ने फिर मारा झटका, जानें आज का ताजा भाव
(Gold price today, Image Credit: Meta AI)
- सोना ₹500 गिरकर ₹1,13,300/10 ग्राम पर
- चांदी ₹300 बढ़कर ₹1,32,300/किलो के रिकॉर्ड स्तर पर
- चांदी की कीमतें इस साल 47.5% बढ़ीं
नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today: आज चांदी की कीमत 300 रुपये बढ़कर सभी टैक्स समेत 1,32,300 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। शुक्रवार को यह 1,32,000 रुपये पर बंद हुई थी। यानी चांदी ने फिर नया उच्च स्तर को छू लिया है।
Gold-Silver Price Today: सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते चांदी की कीमत 300 रुपये बढ़कर 1,32,300 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। यह चांदी का अब तक का ऑलटाइम हाई है। वहीं दूसरी ओर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। 99.9% शुद्धता वाला सोना 500 रुपये टूटकर 1,13,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इससे पहले शुक्रवार को सोना 700 रुपये बढ़कर 1,13,800 रुपये के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था।
चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहुंची 1.32 लाख के पार
सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में 300 रुपये की बढ़त देखी गई। इसके साथ ही चांदी सभी टैक्स सहित 1,32,300 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है, जो अब तक का सबसे हाई है। इससे पहले शुक्रवार को यह कीमत 1,32,000 रुपये प्रति किलो थी। व्यापारियों के अनुसार, चांदी की बढ़ती कीमतें निवेशकों की बढ़ती रुचि और औद्योगिक मांग में तेजी का संकेत देती है। साथ ही, कमजोर अमेरिकी श्रम बाजार ने भी चांदी को सपोर्ट दिया है, जिससे निवेशक आसान मौद्रिक नीति पर दांव लगा रहे हैं।
सोने की चमक फीकी, 500 रुपये की गिरावट
वहीं, दूसरी ओर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 500 रुपये फिसलकर 1,13,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यह गिरावट सोने में लगातार 4 दिनों की तेजी के बाद आई है। इससे पहले शुक्रवार को सोना 700 रुपये की तेजी के साथ 1,13,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपये टूटकर 1,12,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को इसकी कीमत 1,13,300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
चांदी की कीमतें इस साल 47.5% उछली
साल 2025 में अब तक चांदी की कीमतें 89,700 रुपये से बढ़कर 1,32,300 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है, यानी 47.5% की तेजी देखने को मिली है। वैश्विक बाजार में भी चांदी 42.20 डॉलर प्रति औंस, जबकि सोना 3,645.12 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
भू-राजनीतिक तनाव से सोने में प्रीमियम
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के एक्सपर्ट ने कहा कि पश्चिम एशिया और पूर्वी यूरोप में बढ़ते तनाव से सोने को जोखिम प्रीमियम मिला है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह बाजार की नजर अमेरिका के खुदरा बिक्री, औद्योगिक उत्पादन और बैंक ऑफ जापान (BOJ) व बैंक ऑफ इंग्लैंड (BOE) की बैठकों पर होगी, जिससे सर्राफा कीमतों में उतार-चढ़ाव संभव है।

Facebook



