Gold-Silver latest Price Today 2022

Gold-Silver Price Today :खरीदना है सोना-चांदी तो यहां जान लीजिए आज का भाव, जाने कितने रुपये का आया सर्राफा बाजार में उछाल

Gold-Silver Price Today: If you want to buy gold and silver, then know here today's price :सोना के दाम में तेजी देखने को मिली है

Edited By :   Modified Date:  December 26, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : December 26, 2022/7:55 pm IST

Gold-Silver latest Price Today 2022: सोने चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोने के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है तो वही आज चांदी सस्ती हुई है। अगर आप भी सोना खरीदना चाहते है तो आज का भाव तुरंत चेक कर ले। बता दें कि सोने की कीमत अभी भी 54 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बनी हुई है। तो वहीं, चांदी का भाव 67 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 54476 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का 67706 रुपये है।

यह भी पढ़े : ‘सुशांत सिंह राजपूत की हुई हत्या’ ढाई साल बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा! जानिए कौन है ऐसा दावा करने वाला शख्स

Gold-Silver latest Price Today 2022: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन  के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 54366 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज (सोमवार) सुबह  54476 रुपये तक आ गया है । इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना के दाम में तेजी देखने को मिली है. वहीं चांदी सस्ती हुई है ।

यह भी पढ़े : ईएसी-पीएम के सदस्य सान्याल ने कहा, भावी पीढ़ी के लिए ‘बोझ’ हैं पुरानी पेंशन योजनाएं

Gold-Silver latest Price Today 2022: आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 54258 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 49900 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 40857 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 31869 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 67706 रुपये की हो गई है।

Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

शुद्धता शुक्रवार शाम का रेट  सोमवार सुबह का भाव कितना हुआ बदलाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 54699 54284 110 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 54480 54067 110 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 50104 49724 101 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 41024 40713 82 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 31999 31756 65 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 67605 67416 116 रुपये किलो

Gold-Silver latest Price Today 2022: मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।