सोना, चांदी के भाव में तेजी

सोना, चांदी के भाव में तेजी

सोना, चांदी के भाव में तेजी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: December 8, 2020 3:26 pm IST

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 816 रुपये की तेजी के साथ 49,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

भारी मांग के कारण चांदी भी 3,063 रुपये के उछाल के साथ 64,361 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछला बंद भाव 61,298 रुपये किलो था।

 ⁠

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव में 816 रुपये की तेजी आई जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की कीमतों में आई तेजी के अनुरूप है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,864 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 24.52 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में