इंदौर में सोना, चांदी के भाव में कमी

इंदौर में सोना, चांदी के भाव में कमी

इंदौर में सोना, चांदी के भाव में कमी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: March 5, 2021 1:17 pm IST

इंदौर, पांच मार्च (भाषा) स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 300 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी के भाव में 1000 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई।

हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 46075, नीचे में 45925 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 66600 एवं नीचे में 66100 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। मूल्यवान धातुओं के औसत भाव (बिना जीएसटी) इस प्रकार रहे।

 ⁠

सोना 46050 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चांदी 66400 रुपये प्रति किलोग्राम।

चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।

भाषा सं

मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में