Zomato Share Price: Zomato के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, पूरा हो सकता है करोड़पति बनने का सपना, 39% चढ़ेगा शेयर

Zomato के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, पूरा हो सकता है करोड़पति बनने का सपना, Good news for Zomato investors, their dream of becoming a millionaire can be fulfilled

Zomato Share Price: Zomato के निवेशकों के लिए अच्छी खबर, पूरा हो सकता है करोड़पति बनने का सपना, 39% चढ़ेगा शेयर
Modified Date: February 26, 2025 / 09:52 am IST
Published Date: February 26, 2025 9:52 am IST

मुंबईः Zomato Share Price अगर आप शेयर बाजार में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के निवेशक हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आने वाले दिनों में यह आपको और फायदा दे सकता है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी के शेयरों में 39.2 प्रतिशत की उछाल देखने को मिलेगी। मंगलवार को दिन में कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहे हैं। आज तो मार्केट बंद हैं तो आने वाले दिनों में कंपनी के शेयर जमकर फायदा पहुंचा सकते हैं।

Read More : Anupama Written Update 26 February 2025: बैचलर पार्टी में बवाल.. प्रेम को दूसरी लड़की संग रोमांस करते देख लेगी राही, अनुपमा के संस्कारों पर सवाल उठाएगा पराग 

Zomato Share Price जोमैटो के लिए ब्रोकरेज हाउस ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। Bernstein ने 310 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जोकि कंपनी के 52 वीक हाई 304 रुपये से थोड़ा अधिक है। बता दें, 52 वीक हाई से सोमवार की क्लोजिंग तक कंपनी के शेयर 27 प्रतिशत तक टूट गए थे। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी क्विक कॉमर्स सेगमेंट लीडरशिप की पोजीशनल को बनाए रखने में सफल रहेगा। बता दें, जोमैटो, जियो फाइनेंशियल के साथ निफ्टी50 इंडेक्स में 28 मार्च से शामिल होने जा रहा है। इस वजह से जोमैटो के शेयरों पर निवेशकों का फोकस बना रहेगा।

 ⁠

Read More : DA Hike Latest News: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी, आदेश जारी

कंपनी के नेट प्रॉफिट में गिरावट

दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 59 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 57 प्रतिशत गिरावट आई है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 138 करोड़ रुपये रहा था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।