गूगल, अमेजन पर 16.3 करोड़ डॉलर का जुर्माना, प्रायवेसी की निगरानी करने वाले संस्थान ने दिया निर्देश

गूगल, अमेजन पर 16.3 करोड़ डॉलर का जुर्माना, प्रायवेसी की निगरानी करने वाले संस्थान ने दिया निर्देश

  •  
  • Publish Date - December 10, 2020 / 06:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

पेरिस, 10 दिसंबर (एपी) फ्रांस में डेटा निजता की निगरानी करने वाली इकाई सीएनआईएल ने गूगल पर 10 करोड़ यूरो (12.1 करोड़ डॉलर) और अमेजन पर 3.5 करोड़ यूरो (4.2 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है। दोनों पर ये जुर्माना देश के विज्ञापन कुकीज नियमों का उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- जब देश अपने लोकतांत्रिक इतिहास का गौरवगान करेगा तो दुनिया भारत को ल..

नेशनल कमीशन ऑन इंफोर्मेटिक्स एंड लिबर्टी (सीएनआईएल) ने एक बयान में कहा कि दोनों कंपनियों की फ्रांसीसी वेबसाइट ने इंटरनेट उपयोक्ताओं से विज्ञापन उद्देश्यों के लिए ट्रैकर्स और कुकीज को पढ़ने की पूर्वानुमति नहीं ली। ये कुकीज और ट्रैकर्स व्यक्ति के कंप्यूटर में खुदबखुद सहेज ली जाती हैं।

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी का दावा- अपने ही कार्यकर्ताओं से खुद पर हमला करवा रही भ…

बयान में कहा गया है कि गूगल और अमेजन उपयोक्ताओं को यह बताने में भी विफल रहीं कि वे इस काम के लिए इन कुकीज का उपयोग करेंगी और किस तरह उपयोक्ता इनके लिए मना कर सकते हैं।