गूगल ने हार्डवेयर, वॉयस असिस्टेंट टीम के सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया

गूगल ने हार्डवेयर, वॉयस असिस्टेंट टीम के सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया

गूगल ने हार्डवेयर, वॉयस असिस्टेंट टीम के सैकड़ों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया
Modified Date: January 11, 2024 / 03:29 pm IST
Published Date: January 11, 2024 3:29 pm IST

सैन फ्रांसिस्को, 11 जनवरी (एपी) गूगल ने लागत में कटौती के उपायों के तहत अपनी हार्डवेयर, वॉयस असिस्टेंस और इंजीनियरिंग टीम में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह छंटनी इसलिए की गई है क्योंकि ‘‘गूगल कंपनी की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं और आगे आने वाले महत्वपूर्ण अवसरों में जिम्मेदारी से निवेश करने की ओर अग्रसर है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘ कुछ टीमें इस प्रकार के संगठनात्मक परिवर्तन करना जारी रख रही हैं। इसमें विश्वस्तर पर कुछ पद समाप्त करना शामिल है।’’

 ⁠

गूगल ने पहले कहा था कि वह कुछ सौ पद समाप्त कर रही है, जिसका अधिकतर प्रभाव उसके संवर्धित हार्डवेयर दल पर पड़ेगा।

यह कटौती गूगल और उसकी मूल कंपनी अल्फाबेट के अधिकारियों द्वारा लागत कम करने के संकल्य के बाद की गई है।

करीब एक साल पहले गूगल ने कहा था कि वह 12,000 कर्मचारियों या अपने कार्यबल के करीब छह प्रतिशत को बाहर का रास्ता दिखाएगी।

इस सप्ताह की शुरुआत में, अमेज़न ने अपनी प्राइम वीडियो और स्टूडियो इकाइयों में सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। वह अपने लाइवस्ट्रीमिंग मंच ट्विच पर काम करने वाले करीब 500 कर्मचारियों की भी छंटनी करेगी।

एपी निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में