Google Pay यूजर्स के अकाउंट में हुई धनवर्षा! कंपनी ने भेजे 80 हजार रुपए तक
Google Pay यूजर्स के अकाउंट में हुई धनवर्षा! कंपनी ने भेजे 80 हजार तक! google pay accidentally transfers 80000 rupees to users
नई दिल्ली। google pay कुछ यूजर्स को उस समय खुशी की लहर दौड़ गई, जब कंपनी ने अचानक 80 हजार रुपये खाते में डाल दिए। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने Google Pay पर 10 से लेकर 1000 डॉलर्स मिलने की बात कही है। हांलकि यूजर्स की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी, क्योंकि कंपनी ने कुछ ही देर में वापस ले लिए। कंपनी को इस बात का पता चला तो उन्होंने इसे ठीक करने की प्रकिया शुरू कर दी।
google pay एक यूजर्स ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है। उन्होंने स्क्रीनशॉट डाल कर लिखा कि गूगल की तरफ़ से उन्हें $46 (लगभग 3,770 रुपये) का रिवॉर्ड मिला है। एक विदेशी पत्रकार मिशाल रहमान ने ट्विटर पर लिखा, “ऐसा लगता है कि गूगल-पे अभी अपने उपभोक्ताओं को मुफ्त पैसे दे रहा है। मैंने अभी गूगल-पे खोला तो पाया कि मेरे पास रिवॉर्ड्स में 46 डॉलर हैं।” उन्होंने गूगल पे के दूसरे यूजर्ज के लिए तरीके इसे चेक करने के तरीके भी बताए।
गड़बड़ी का पता लगते ही गूगल एक्शन में आया। जहां भी संभव था किए गए भुगतानों को रिवर्स कर दिया। कंपनी ने इस गलती के लिए मेल भी भेजा है। कंपनी ने लिखा है, “आपको यह ईमेल इसलिए मिला है क्योंकि आपके गूगल पे अकाउंट में नकद क्रेडिट किया गया है। काफी अकाउंट से पैसे वापस मंगा लिए गए हैं, क्योंकि यह गलती से हुआ है। जिन्होंने इस पैसे को खर्च कर दिया है उन्होंने पैसे वापस करना चाहिए।”

Facebook



