सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगायी

सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगायी

सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगायी
Modified Date: July 20, 2023 / 06:32 pm IST
Published Date: July 20, 2023 6:32 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा दी।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की एक अधिसूचना के अनुसार, ‘‘गैर-बासमती सफेद चावल (अर्ध-मिल्ड या पूरी तरह से मिल्ड चावल, चाहे पॉलिश किया हुआ हो या नहीं) की निर्यात नीति को मुक्त से प्रतिबंधित कर दिया गया है।’’

 ⁠

हालांकि, इसमें कहा गया है कि इस चावल की खेप को कुछ शर्तों के तहत निर्यात करने की अनुमति दी जाएगी। इसमें इस अधिसूचना से पहले जहाज पर चावल की लदान शुरू होना शामिल है।

इसमें कहा गया है कि अन्य देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार की मंजूरी और अन्य सरकारों के अनुरोध पर निर्यात की भी अनुमति दी जाएगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में