‘सरकार ने पटसन का एमएसपी बढ़ाने पर किया विचार’

‘सरकार ने पटसन का एमएसपी बढ़ाने पर किया विचार’

‘सरकार ने पटसन का एमएसपी बढ़ाने पर किया विचार’
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: March 3, 2021 5:10 pm IST

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में कच्चे जूट (पटसन) का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के प्रस्ताव पर संभवत: विचार किया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी ।

वर्ष 2020- 21 के लिए कच्चे पटसन का एमएसपी 4,225 रुपये/ क्विंटल रखा गया था ।

सूत्रों ने बताया कि 2021- 22 सत्र के दौरान पटसन का एमएसपी बढ़ाने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक के एजेंडा में शामिल था।

 ⁠

बहरहाल, इस बारे में कोई निर्णय लिया गया अथवा नहीं यह पता नहीं चल पाया है।

एक सूत्र ने कहा कि इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा किये जाने की संभावना नहीं हैं क्योंकि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की घोषणा के चलते चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। पश्चिम बंगाल पटसन का प्रमुख उत्पादक राज्य है।

पटसन की एमएसपी पर खरीद करने के लिये जूट कार्पोरेशन आफ इंडिया (जेसीआई) शीर्ष केन्द्रीय एजेंसी है।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में