सरकार ने कपड़ा क्षेत्र की पीएलआई योजना के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई

सरकार ने कपड़ा क्षेत्र की पीएलआई योजना के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई

सरकार ने कपड़ा क्षेत्र की पीएलआई योजना के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई
Modified Date: January 2, 2026 / 07:57 pm IST
Published Date: January 2, 2026 7:57 pm IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) सरकार ने कपड़ा क्षेत्र के लिए ‘उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन’ (पीएलआई) योजना के तहत नए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया है।

वस्त्र मंत्रालय ने बताया कि अगस्त 2025 में आवेदन पोर्टल दोबारा खुलने के बाद मिली उत्‍साहजनक प्रतिक्रिया के बाद आवेदन समय में विस्तार किया गया है। इस योजना के तहत मानव निर्मित फाइबर (एमएमएफ) से बने परिधान, एमएमएफ कपड़े और तकनीकी वस्त्र सहित प्राथमिकता वाले वस्त्र क्षेत्र की कंपनियों द्वारा आवेदन किए गए हैं।

 ⁠

अक्टूबर में सरकार ने वस्त्र क्षेत्र की पीएलआई योजना के तहत नए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाई थी, जिसे अब इस वर्ष मार्च तक और बढ़ा दिया गया है।

मंत्रालय ने कहा, ‘इस निर्णय से भारत के वस्त्र क्षेत्र में निवेशकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाया गया है और इसका उद्देश्य पात्र आवेदकों को अतिरिक्त समय देकर व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।’

वस्त्र क्षेत्र के लिए ‘उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन’ (पीएलआई) योजना की घोषणा 24 सितंबर, 2021 को की गई थी।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में