E-Shram Card: जब सरकार मुफ्त दे रही हर महीने पैसे तो लेने में क्या दिक्कत, जल्द बनवा लें ये कार्ड, उठाएं लाखों का फायदा
E-Shram Card Update: सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों को हर महीने पैसे खाते में ट्रांसफर करती है। जिसका फायदा लेने के लिए यहां डिटेल्स पढ़ें।
Travel allowance of government employees will double in MP
E-Shram Card Update: सरकार देश के लोगों को आर्थिक मदद देने के लिए आए दिन कुछ न कुछ योजनाएं चलाती रहती है। जिसका लोग फायदा भी उठाते हैं। इसी बीच एक अच्छी खबर उन लोगों के लिए आई है जिनके पास ई-श्रम कार्ड है। जिनके पास भी ये कार्ड है सरकार उन्हें 500 रुपए प्रति माह देती है। तो यदि आप भी इस सुविधा का फायदा लेना चाहते हैं तो जल्द ही रजिस्ट्रेशन करा लें।
कौन लोग आते हैं कैटेगिरी में?
E-Shram Card Update: ई-श्रम कार्ड की कैटेगिरी में रेहड़ी पटरी वाले, नाई, धोबी, रिक्शा चालक, ठेला चालक, दर्जी, मोची, फल बेचने वाले, सब्जी बेचने वाले समेत कई लोग शामिल होते हैं।
11 करोड़ लोग करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
E-Shram Card Update: बता दें अभी तक करीब 11 करोड़ लोग ई श्रमिक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार जल्द ही अगली 500 रुपये की किस्त ट्रांसफर कर सकती है। बता दें यह राशि सीधे खाताधारकों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
30 जनवरी तक करा लें रजिस्ट्रेशन
E-Shram Card Update: अगर आप भी 500 रुपये प्राप्त करना चाहते हैं तो आप 30 जनवरी तक इसमें रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों ने पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा रखा है वह अपना वेरिफिकेशन करा लें।
कौन इस कार्ड के लिए कर सकता है अप्लाई
>> ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले नागरिक की आयु 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए।
>> वह व्यक्ति असंगठित क्षेत्र की श्रेणी के तहत आना चाहिए।
>> इसके अलावा किसी अन्य सरकारी योजना से जुड़ा हुआ नहीं होना चाहिए।
>> इसके साथ ही ईपीएफओ या फिर एनपीएस का सदस्य भी नहीं होना चाहिए।
मिलता है 2 लाख का फायदा
E-Shram Card Update: इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले लाभार्थियों को 2 लाख रुपये की आकस्मिक मृत्यु पर मिलते हैं। इसके अलावा आंशिक विकलांगता पर 1 लाख और दुर्घटना कवरेज की सुविधा भी मिलती है।
चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट
E-Shram Card Update: इस योजना में अप्लाई करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



