सरकार ने नामीबिया को 1,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी

सरकार ने नामीबिया को 1,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी

  •  
  • Publish Date - July 29, 2024 / 07:48 PM IST,
    Updated On - July 29, 2024 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) भारत ने सोमवार को राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (एनसीईएल) के माध्यम से नामीबिया को 1,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी।

हालांकि, घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए 20 जुलाई, 2023 से गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन विशेष अनुरोध पर कुछ देशों को उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा निर्यात की अनुमति दी जाती है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने कहा, ‘‘एनसीईएल के माध्यम से नामीबिया को 1,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी जाती है।’’

अप्रैल-मई में भारत का गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात 12.27 करोड़ डॉलर और पूरे 2023-24 के साल में 85 करोड़ 25.3 लाख डॉलर का हुआ था।

देश ने इससे पहले भी नेपाल, कैमरून, कोट डी आइवर, गिनी, मलेशिया, फिलिपीन और सेशेल्स जैसे देशों को इस तरह के निर्यात की अनुमति दी है।

एनसीईएल एक बहु-राज्य सहकारी समिति है। इसे देश की कुछ प्रमुख सहकारी समितियों द्वारा संयुक्त रूप से बढ़ावा दिया जाता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय