Govt Employees Allowance Increased: इन सरकारी कर्मचारियों के भत्ते में दोगुने से ज्यादा इजाफा.. अब आएगी बढ़ी हुई सैलरी, जानें कितनी हुई वृद्धि

मुख्यमंत्री अंत्योदय श्रद्धांजलि योजना के तहत, परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए अंत्योदय परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है।

Govt Employees Allowance Increased: इन सरकारी कर्मचारियों के भत्ते में दोगुने से ज्यादा इजाफा.. अब आएगी बढ़ी हुई सैलरी, जानें कितनी हुई वृद्धि

Govt Employees Allowance Increased || Image- IBC24 News file

Modified Date: August 23, 2025 / 07:13 am IST
Published Date: August 23, 2025 7:12 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिव्यांग कर्मचारियों का भत्ता ₹2,000 से ₹5,000 हुआ
  • कन्या विवाह योजना में ₹50,000 की सहायता
  • श्रद्धांजलि योजना की राशि ₹10,000 तक बढ़ी

Govt Employees Allowance Increased: अगरतला: त्रिपुरा सरकार ने अपने राज्य के दिव्यांग सरकारी कर्मचारियों बड़ी सौगात दी है। राज्य के परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने शुक्रवार को राज्य सचिवालय में एक आधिकारिक बयान के माध्यम से राज्य सरकार की कई नए योजनाओं की घोषणा की है।

READ MORE: Samvida Employee Salary: संविदा कर्मचारियों को लेकर हाईकोर्ट का निर्देश.. लागू किया गया ‘समान कार्य, समान वेतन’.. अब मिलेगी इतनी तनख्वाह

दिव्यांग कर्मचारियों को मिलेगा अब ₹5,000 मासिक भत्ता

सरकार के घोषणा के अनुसार, 60% से अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए मासिक भत्ता ₹2,000 से बढ़ाकर ₹5,000 कर दिया गया है। इन्हें लाभ प्राप्त करने के लिए वैध प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।

 ⁠

मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार ने आईसीडीएस परियोजना के अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) के चार पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। भर्ती प्रक्रिया त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (टीपीएससी) के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

कन्या विवाह और श्रद्धांजलि योजना में भी हुआ बड़ा बदलाव

Govt Employees Allowance Increased: इसी तरह सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू करने का निर्णय लिया है । इस योजना के तहत, अंत्योदय परिवारों की बेटियों को विवाह के लिए 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

READ ALSO: Mahtari Sadan Yojana In CG: 166 महतारी सदन की मिली स्वीकृति, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में होगा सहायक 

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री अंत्योदय श्रद्धांजलि योजना के तहत, परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए अंत्योदय परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown