सरकार ने कुछ इस्पात उत्पादों पर 200 दिन के लिए 12 प्रतिशत का रक्षोपाय शुल्क लगाया
सरकार ने कुछ इस्पात उत्पादों पर 200 दिन के लिए 12 प्रतिशत का रक्षोपाय शुल्क लगाया
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) भारत ने सोमवार को कुछ इस्पात उत्पादों पर 200 दिन के लिए 12 प्रतिशत अस्थायी रक्षोपाय (सेफगार्ड) शुल्क लगाया है, ताकि घरेलू कंपनियों को सस्ते आयात की बाढ़ से बचाया जा सके।
यह निर्णय वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) की सिफारिश पर लिया गया है। पिछले महीने यह शुल्क लगाने का सुझाव दिया गया था।
राजस्व विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार, ‘‘…केंद्र सरकार, महानिदेशक (व्यापार उपचार) के उक्त निष्कर्षों पर विचार करने के बाद, मूल्य अनुसार 12 प्रतिशत की दर से अस्थायी रक्षोपाय शुल्क लगाती है।’’
इसमें कहा गया है कि इस अधिसूचना के तहत लगाया गया रक्षोपाय शुल्क अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से दो सौ दिन की अवधि (जब तक कि इसे पहले रद्द, प्रतिस्थापित या संशोधित नहीं किया जाता) के लिए प्रभावी रहेगा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



