DA Arrears News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जारी हुई DA एरियर की राशि, खातों में भेजे गए इतने रुपए

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जारी हुई DA एरियर की राशि, Govt Issued DA Arrears Amount to Employees

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 10:12 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 12:02 AM IST

cash gift of Rs 3000 on 'Pongal'. Image Source- IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • आंध्र प्रदेश सरकार ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की
  • कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, पुलिस व ठेकेदारों समेत 5.7 लाख लाभार्थियों को राहत
  • डीए, डीए बकाया, अर्जित अवकाश और निर्माण कार्यों के बिलों का भुगतान

अमरावतीः DA Arrears News: आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को मकर संक्रांति के मौके पर अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) और डीए बकाया भुगतान के साथ ही ठेकेदारों के बिलों के भुगतान के लिए 2,600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की। राज्य के वित्त मंत्री पी केशव ने कहा कि इस राशि के जारी होने से कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, पुलिस कर्मियों और ठेकेदारों सहित कुल 5.7 लाख लाभार्थियों को राहत मिलेगी।

DA Arrears News: केशव ने एक बयान में कहा, ”वित्त विभाग ने बकाया और निर्माण कार्यों के भुगतान के मद में 2,653 करोड़ रुपये के बिलों का निपटान कर दिया है।” उन्होंने बताया कि कुल राशि में 1,100 करोड़ रुपये कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) और डीए बकाया की एक लंबित किस्त के लिए जारी किए गए। पुलिस कर्मियों को अर्जित अवकाश के बदले भुगतान के लिए 110 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यों के लिए 1,243 करोड़ रुपये भी जारी किए।

इन्हें भी पढ़ें :-

आंध्र प्रदेश सरकार ने कुल कितनी राशि जारी की है?

राज्य सरकार ने कुल 2,653 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।

डीए और डीए बकाया के लिए कितनी रकम स्वीकृत की गई है?

कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए व डीए बकाया की एक लंबित किस्त के लिए 1,100 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

पुलिस कर्मियों को किस मद में भुगतान किया जाएगा?

पुलिस कर्मियों को अर्जित अवकाश (Earned Leave) के बदले 110 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

ठेकेदारों और निर्माण कार्यों के लिए कितनी राशि जारी हुई है?

विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत निर्माण और अन्य कार्यों के लिए 1,243 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

इस निर्णय से कितने लोगों को लाभ मिलेगा?

इस फैसले से कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, पुलिस कर्मियों और ठेकेदारों समेत करीब 5.7 लाख लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।