सरकार ने हाइड्रोजन बैटरी वाले वाहनों के सुरक्षा मूल्यांकन के लिये मानक अधिसूचित किये

सरकार ने हाइड्रोजन बैटरी वाले वाहनों के सुरक्षा मूल्यांकन के लिये मानक अधिसूचित किये

सरकार ने हाइड्रोजन बैटरी वाले वाहनों के सुरक्षा मूल्यांकन के लिये मानक अधिसूचित किये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: September 24, 2020 11:12 am IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने हाइड्रोजन ईंधन सेल (बैटरी) आधारित वाहनों के सुरक्षा आकलन के लिये मानकों को अधिसूचित कर दिया है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन नियमों 1989 में संशोधन के माध्यम से हाइड्रोजन ईंधन सेल वाले वाहनों के सुरक्षा जांच के लिये 23 सितंबर 2020 को मानकों को अधिसूचित किया है।’’

 ⁠

इससे देश में हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित वाहनों को बढ़ावा मिलेगा, जो ऊर्जा के लिहाज से दक्ष और पर्यावरण के अनुकूल हैं।

बयान में कहा गया, ‘इस तरह के वाहनों के संभावित निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं के पास ऐसे वाहनों के परीक्षण के लिये मानक उपलब्ध हैं। ये मानक अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप भी हैं।’’

भाषा सुमन महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में