सरकार वित्त-प्रौद्योगिक उद्योग को समर्थन देना जारी रखेगी: सीतारमण

सरकार वित्त-प्रौद्योगिक उद्योग को समर्थन देना जारी रखेगी: सीतारमण

सरकार वित्त-प्रौद्योगिक उद्योग को समर्थन देना जारी रखेगी: सीतारमण
Modified Date: June 18, 2025 / 10:43 pm IST
Published Date: June 18, 2025 10:43 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वित्त-प्रौद्योगिकी कंपनियों के साथ समीक्षा बैठक की और आश्वासन दिया कि सरकार इस उद्योग को समर्थन देना जारी रखेगी।

 ⁠

उन्होंने वित्त-प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनियों के संस्थापकों, मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत में फिनटेक उद्योग के लिए कारोबारी सुगमता और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सीतारमण ने आश्वासन दिया कि सरकार फिनटेक उद्योग को समर्थन देना जारी रखेगी।’’

‘डिजिटल भुगतान पुरस्कार’ दिए जाने के मौके पर यहां आयोजित बैठक में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू भी शामिल हुए।

सीतारमण ने पुरस्कार समारोह के अपने संबोधन में फिनटेक कंपनियों से देश के ग्रामीण क्षेत्रों को न केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी बल्कि नए बाजार अवसर के रूप में भी देखने का आग्रह किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हवाला देते हुए कहा कि फिनटेक क्षेत्र को न केवल ‘मेक इन इंडिया’ बल्कि ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ भी होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘इस संदर्भ में, भारतीय फिनटेक क्षेत्र के नवाचारों में वैश्विक सार्वजनिक उत्पाद बनने की क्षमता है, जिससे अन्य उभरती एवं विकसित अर्थव्यवस्थाओं को लाभ मिल सके। इससे हमारी कंपनियों के लिए नए बाजार खुलेंगे।’’

भाषा रमण प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में