सरकार शुरू करेगी ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ अभियान

सरकार शुरू करेगी ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ अभियान

सरकार शुरू करेगी ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ अभियान
Modified Date: August 24, 2023 / 10:34 pm IST
Published Date: August 24, 2023 10:34 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सभी खरीद के लिए बिल मांगने वाले ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ पहल शुरू करेगी। इस योजना के तहत प्रत्येक तिमाही में एक-एक करोड़ रुपये के दो बम्पर पुरस्कार दिए जाएंगे।

इसे प्रायोगिक तौर पर एक सितंबर से 12 महीने के लिए शुरू किया जाएगा।

 ⁠

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि हर महीने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) इन्वॉयस या बिल के 800 लकी ड्रॉ होंगे, जिनमें से प्रत्येक का पुरस्कार मूल्य 10,000 रुपये होगा। इसके अलावा 10 और ड्रॉ होंगे जिनमें पुरस्कार राशि 10-10 लाख रुपये होगी।

बयान के अनुसार, बंपर पुरस्कार के लिए तिमाही आधार पर ड्रॉ निकाला जाएगा।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में