सरकार जल्द बैंक बोर्ड ब्यूरो के पुनर्गठन को देगी मंजूरी

सरकार जल्द बैंक बोर्ड ब्यूरो के पुनर्गठन को देगी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - May 15, 2022 / 02:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) सरकार जल्द ही बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) के पुनर्गठन को अंतिम रूप देगी। इसका दो साल का विस्तारित कार्यकाल पिछले महीने समाप्त हो गया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के शीर्ष प्रबंधन स्तर के पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र उम्मीदवारों की खोज करने वाले बैंक बोर्ड ब्यूरो का कार्यकाल 10 अप्रैल को समाप्त हुआ है।

सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) जल्द ही बीबीबी के पुनर्गठन पर फैसला करेगी। अप्रैल, 2018 से बीबीबी का नेतृत्व कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के पूर्व सचिव बी पी शर्मा कर रहे हैं।

इसके अन्य अस्थायी सदस्यों में क्रेडिट सुइस की पूर्व प्रबंध निदेशक वेदिका भंडारकर, भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक पी प्रदीप कुमार और रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के संस्थापक प्रबंध निदेशक प्रदीप पी शाह हैं।

सूत्रों ने कहा कि चेयरमैन और कुछ सदस्यों को बनाए रखना या पूरी तरह से नए बोर्ड का पुनर्गठन करना सरकार पर निर्भर करता है।

उन्होंने कहा कि वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में नियुक्तियां, बीबीबी के नए सदस्यों के कार्यभार संभालने के बाद होंगी।

भाषा जतिन अजय

अजय