सिंगापुर की जीआईसी ने आईआरबी इन्फ्रा ट्रस्ट में 5,884 करोड़ रुपये में शेयर बेचे

सिंगापुर की जीआईसी ने आईआरबी इन्फ्रा ट्रस्ट में 5,884 करोड़ रुपये में शेयर बेचे

  •  
  • Publish Date - June 13, 2024 / 10:08 PM IST,
    Updated On - June 13, 2024 / 10:08 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) सिंगापुर के सॉवरेन संपदा कोष जीआईसी ने बृहस्पतिवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के शेयर 5,884 करोड़ रुपये में बेच दिए।

जीआईसी ने अपने सहयोगियों, अनाहेरा इन्वेस्टमेंट प्रा.लि., डेगनहैम इन्वेस्टमेंट प्रा.लि. और स्ट्रेटफोर्ड एंड इन्वेस्टमेंट प्रा.लि. के माध्यम से आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर बेचा।

एनएसई पर उपलब्ध सौदे के आंकड़ों के अनुसार, अनाहेरा ने आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के 20.42 करोड़ शेयर बेचे और डेगनहम ने कंपनी के 4.90 करोड़ शेयर बेचे।

स्ट्रेटफोर्ड एंड ने भी मुंबई स्थित आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के 1.40 करोड़ शेयर बेच दिए।

जीआईसी की तीनों संस्थाओं द्वारा कुल 26.72 करोड़ शेयर बेचे गए।

ये शेयर 220.22 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए, जिससे सौदे का कुल मूल्य 5,884.27 करोड़ रुपये बैठता है।

भाषा अनुराग अजय

अजय