मध्यम वर्ग को घर खरीदने में मदद करने वाली योजना पर काम कर रही सरकार: आवास सचिव
मध्यम वर्ग को घर खरीदने में मदद करने वाली योजना पर काम कर रही सरकार: आवास सचिव
नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) आवास और शहरी मामलों के सचिव मनोज जोशी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार मध्यम वर्ग के लोगों को अपना घर खरीदने या बनाने में मदद करने के लिए ‘योजना पर काम कर रही है।’
रियल एस्टेट कंपनियों का शीर्ष निकाय नारेडको के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के विकसित राष्ट्र बनने और 30 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने में रियल एस्टेट महत्वपूर्ण है।
जोशी ने कहा कि शहरी अवसंरचना और शहरी आवास का निर्माण आर्थिक वृद्धि के लिहाज से महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ साल में सरकार शहरी नियोजन पर काफी ध्यान दे रही है। इसमें सुधार के लिए राज्यों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
सचिव ने कहा कि कई राज्यों ने सुधार किए हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में गुजरात द्वारा किए गए अच्छे कामों का उल्लेख किया।
अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग के लिए मकान योजना के संदर्भ में उन्होंने कहा, “हम उस योजना पर काम कर रहे हैं।”
सचिव ने किफायती आवास को बढ़ावा देने के लिए शहरी नियोजन सुधारों के लिए राज्यों को प्रोत्साहित करने के लिए सुझाव मांगे।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



