गोयल रियाद में ‘फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव’ में शामिल हुए
गोयल रियाद में ‘फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव’ में शामिल हुए
नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को सऊदी अरब के रियाद में ‘फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव’ (एफआईआई) के सातवें संस्करण में हिस्सा लिया।
गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी एक पोस्ट में कहा, ‘‘सकारात्मक वैश्विक प्रभाव पैदा करने और वृद्धि एवं समृद्धि के नए मोर्चे बनाने के लक्ष्य के साथ निवेश के नए रास्तों पर विचार-विमर्श किया गया।’’ गोयल दो दिन की यात्रा पर रियाद में हैं।
एफआईआई इंस्टीट्यूट एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका उद्देश्य निवेश के नए रास्तों पर चर्चा करने के लिए दुनियाभर से सरकार और व्यापारिक नेताओं को इकट्ठा करना है।
इसकी गतिविधियां मुख्यत: चार क्षेत्रों…कृत्रिम मेधा (एआई) एवं रोबोटिक्स, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और स्थिरता पर केंद्रित हैं।
गोयल ने इस कार्यक्रम से इतर विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और ब्रिजवॉटर एसोसिएट्स के संस्थापक रे डेलियो से भी मुलाकात की।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम

Facebook



