गोयल ने स्टारलिंक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की; भारत में भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा की |

गोयल ने स्टारलिंक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की; भारत में भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा की

गोयल ने स्टारलिंक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की; भारत में भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा की

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 05:36 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 5:36 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उपग्रह इंटरनेट सेवा प्रदाता स्टारलिंक के प्रतिनिधिमंडल से बुधवार को मुलाकात की और भारत में अपनी मौजूदा साझेदारियों तथा भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा की।

गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ स्टारलिंक के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की… जिसमें उपाध्यक्ष चाड गिब्स और वरिष्ठ निदेशक रयान गुडनाइट मौजूद रहे। चर्चा में स्टारलिंक के अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी मंच, उनकी मौजूदा साझेदारियों और भारत में भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा हुई।’’

उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने मार्च में भारत में स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट सेवाएं लाने के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ एक समझौते की घोषणा की थी।

दूरसंचार दिग्गज सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल ने भी स्पेसएक्स के साथ इसी तरह की साझेदारी की है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)