गोयल ने की कई देशों के साथ एफटीए वार्ता की समीक्षा

गोयल ने की कई देशों के साथ एफटीए वार्ता की समीक्षा

गोयल ने की कई देशों के साथ एफटीए वार्ता की समीक्षा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: August 30, 2022 4:20 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर चल रही बातचीत की समीक्षा के लिए एक बैठक की।

बैठक में निर्यात और निवेश को बढ़ाने के लिए बातचीत में तेजी लाने के उपायों पर चर्चा हुई।

गोयल के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए को पूरा करने, निर्यात और निवेश बढ़ाने के लिए बातचीत को तेज करने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है।’’

 ⁠

भारत दरअसल ब्रिटेन, कनाडा, इजरायल और यूरोपीय संघ समेत कई देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा है। ब्रिटेन के साथ वार्ता इस महीने समाप्त होने की उम्मीद है।

भारत ने अबतक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सिंगापुर और जापान समेत कई देशों के साथ व्यापार समझौता किया हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय


लेखक के बारे में