मुंबई, 14 अप्रैल (भाषा) विविध इंजीनियरिंग फर्म ग्रीव्ज कॉटन लिमिटेड ने सोमवार को पराग सतपुते को अपना नया प्रबंध निदेशक (एमडी) और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि सतपुते अरूप बसु का स्थान लेंगे, जिन्होंने कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका अनुबंध नौ मई, 2025 को खत्म हो जाएगा।
कंपनी ने कहा कि अपनी नई भूमिका में सतपुते ग्रीव्ज इंजीनियरिंग, ग्रीव्ज रिटेल, ग्रीव्ज टेक्नोलॉजीज और एक्सेल कंट्रोलिंकेज प्राइवेट लिमिटेड की रणनीति एवं संचालन की देखरेख करेंगे।
इसके पहले सतपुते ब्रिजस्टोन मोबिलिटी सॉल्यूशंस के फ्लीट कारोबार के अध्यक्ष के तौर पर काम कर रहे थे। इससे पहले वह ब्रिजस्टोन इंडिया के प्रबंध निदेशक के पद पर भी काम कर चुके हैं।
भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)