ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने विकास सिंह को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने विकास सिंह को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने विकास सिंह को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
Modified Date: June 10, 2025 / 10:17 pm IST
Published Date: June 10, 2025 10:17 pm IST

मुंबई, 10 जून (भाषा) ग्रीव्स कॉटन की इकाई, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (जीईएमएल) ने विकास सिंह को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति दो जून से प्रभाव में आ गयी है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि विभिन्न भारतीय और बहुराष्ट्रीय संगठनों में नेतृत्व के पदों पर काम कर चुके सिंह, कंपनी के विकास के अगले चरण का नेतृत्व करेंगे। मौजूदा प्रबंधन टीम उन्हें रिपोर्ट करेगी।

 ⁠

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लि. ने कहा, ‘‘हमारी दीर्घकालिक रणनीतिक दृष्टि और भविष्य के विकास के लिए नेतृत्व को मजबूत करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने के अनुरूप, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने दो जून, 2025 से विकास सिंह को प्रबंध निदेशक नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में